श्रीलंका में बम धमाकों में तीन भारतीयों की मौत: सुषमा स्वराज

three-indians-killed-in-bomb-blasts-in-sri-lanka-says-sushma-swaraj
[email protected] । Apr 22 2019 8:58AM

विदेश मंत्री ने कहा कि उन्होंने श्रीलंका के विदेश मंत्री तिलक मारापाना से बात की जिन्होंने धमाकों में 200 से ज्यादा लोगों की मौत और 450 लोगों के घायल होने की पुष्टि की।

नयी दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि श्रीलंका में मारे गए 207 लोगों में तीन भारतीय भी हैं।  उन्होंने एक ट्वीट में कहा, “कोलंबो में भारतीय उच्चायुक्त ने जानकारी दी है कि नेशनल हॉस्पीटल ने उन्हें तीन भारतीयों की मौत के बारे में सूचित किया है।”

उन्होंने कहा कि मारे गए भारतीयों के नाम लक्ष्मी, नारायण चंद्रशेखर और रमेश हैं।  स्वराज ने कहा, “हम आगे के विवरणों का पता लगा रहे हैं।”  विदेश मंत्री ने कहा कि उन्होंने श्रीलंका के विदेश मंत्री तिलक मारापाना से बात की जिन्होंने धमाकों में 200 से ज्यादा लोगों की मौत और 450 लोगों के घायल होने की पुष्टि की।

इसे भी पढ़ें: देशवासियों से मोदी की अपील, बोले- आतंकवाद के खात्मे के लिए दें भाजपा को वोट

उन्होंने ट्वीट किया, “मैंने अभी श्रीलंका के विदेश मंत्री श्री तिलक मारापाना से बात की। उन्होंने दुर्भाग्य से इस बात की पुष्टि की कि आतंकी धमाकों में 200 से ज्यादा लोगों की जान गई है जबकि 450 लोग घायल हो गए हैं।”

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़