आगरा-दिल्ली एक्सप्रेस वे पर घने कोहरे के कारण कई वाहनों की टक्कर में तीन घायल

प्रतिरूप फोटो
ANI
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 15 2025 1:22PM
पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना तब हुई जब खराब दृश्यता के कारण कई वाहन आपस में टकरा गए। इसमें करीब 200 से अधिक बकरियां ले जा रहा एक ट्रक भी शामिल था।
आगरा-दिल्ली एक्सप्रेस वे पर घने कोहरे के कारण बुधवार की सुबह कई वाहन आपस में टकरा गये, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और कई बकरियां मर गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना तब हुई जब खराब दृश्यता के कारण कई वाहन आपस में टकरा गए। इसमें करीब 200 से अधिक बकरियां ले जा रहा एक ट्रक भी शामिल था।
इस टक्कर में तीन ट्रकों सहित छह वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मौसम के सबसे घने कोहरे के कारण क्षेत्र में यातायात बाधित हो गया और दोपहर तक दृश्यता की समस्या बनी रही।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़