तीन बदमाशों ने सिंडिकेट बैंक में घुसकर 15 लाख रुपये लूट लिए

three-masked-miscreants-broke-into-syndicate-bank-and-looted-rs-15-lakh
[email protected] । Sep 10 2019 11:37AM

पुलिस ने बताया कि इसके बाद उन्होंने चार सीसीटवी कैमरों की डीवीआर निकाला और फिर वे मैनेजर को शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। मैनेजर हरवेन्द्र सिंह ने अज्ञात तीन बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कराया है। एसपी के अनुसार बैंक में न तो कोई सुरक्षा गार्ड तैनात है और न ही यहां कोई लॉकर बनाया गया है।

बागपत। थाना छपरौली क्षेत्र के गांव तुगाना में बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने सिंडिकेट बैंक में घुसकर हथियारों के बल पर 15 लाख रुपये लूट लिए। पुलिस ने सोमवार को बताया कि भागते वक्त बदमाश सीसीटीवी की डीवीआर निकालकर ले गए।पुलिस के अनुसार बैंक मैनेजर की तहरीर पर छपरौली थाने में तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।एसपी प्रताप गोपेन्द्र यादव के अनुसार तुगाना में ग्रामीण इन्द्रपाल के मकान में किराए पर चल रहे बैंक में दोपहर बाइक से तीन बदमाश पहुंचे।

इसे भी पढ़ें: कार सवार युवकों ने पुलिस पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, 1 सिपाही घायल

उन्होंने मैनेजर से कैश काउंटर पर रखे करीब नौ लाख रुपये लूट लिए। यही नहीं, उन्होंने ने कैश काउंटर पर तोड़फोड़ करते हुए मैनेजर से बैंक के अंदर रखी अलमारी का ताला खुलवाया और उसमें में रखे छह लाख रुपये निकलवाकर कुल 15 लाख रुपये लूट लिए। पुलिस ने बताया कि इसके बाद उन्होंने चार सीसीटवी कैमरों की डीवीआर निकाला और फिर वे मैनेजर को शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। मैनेजर हरवेन्द्र सिंह ने अज्ञात तीन बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कराया है। एसपी के अनुसार बैंक में न तो कोई सुरक्षा गार्ड तैनात है और न ही यहां कोई लॉकर बनाया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़