झारखंड के झोलाछाप डॉक्टर के अपहरण और हत्या के मामले में तीन लोग गिरफ्तार

murder
creative common

सरायकेला-खरसावां पुलिस ने पूर्वी सिंहभूम जिला पुलिस की मदद से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों की उम्र 20 वर्ष के आसपास है।

झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में 57 वर्षीय झोलाछाप डॉक्टर के अपहरण और हत्या के एक दिन बाद पुलिस ने शुक्रवार को तीन लोगों को गिरफ्तार कर इस मामले की गुत्थी सुलझाने का दावा किया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि आरोपियों ने 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी और राजनगर थाना अंतर्गत आने वाले छोटा सिजुलता गांव निवासी बृहस्पति मंडल की गला घोंटकर हत्या कर दी थी।

पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि उसकी हत्या करने के बाद आरोपियों ने शव को घटनास्थल से लगभग 34 किलोमीटर दूर पूर्वी सिंहभूम जिले के कोवाली थाने के अंतर्गत आने वाले सुकरभालकी गांव के पास सड़क किनारे फेंक दिया।

उन्होंने बताया कि सरायकेला-खरसावां पुलिस ने पूर्वी सिंहभूम जिला पुलिस की मदद से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों की उम्र 20 वर्ष के आसपास है।

इस बीच, रामगढ़ से एक रिपोर्ट में कहा गया है कि रामगढ़ और पड़ोसी हजारीबाग जिले में कई मामलों में वांछित चार लोगों को एक ठेकेदार से पैसे वसूलने की कोशिश करने के आरोप में एक सड़क निर्माण स्थल से गिरफ्तार किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़