फिरोजाबाद में BJP नेता की हत्या मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया

Firozabad

भाजपा नेता डीके गुप्ता की कथित हत्या के मामले में परिजनों द्वारा वीरेश तोमर व दो अन्य लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया गया है। जिसमें पुलिस टीमों का गठन कर तोमर सहित दो अन्य लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

फिरोजाबाद। जनपद की तहसील टूंडला के थाना नारखी के नगला बीच चौराहे पर एक भाजपा नेता की कथित हत्या के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को भाजपा नेता डीके गुप्ता की कथित हत्या के मामले में परिजनों द्वारा वीरेश तोमर व दो अन्य लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया गया है। जिसमें पुलिस टीमों का गठन कर तोमर सहित दो अन्य लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। 

इसे भी पढ़ें: जेपी नड्डा बोले, बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस भारत को बांटो के हथकंडे पर वापस आ गई

पटेल ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया है कि इन लोगों का कोई विवाद चला आ रहा था और फेसबुक पर भी इस मामले में पोस्ट डाली गई थी। उन्होंने कहा कि फिलहाल सभी बिंदुओं पर गहराई से छानबीन की जा रही है और आरोपियों से पूछताछ के आधार पर घटना में कार्रवाई की जाएगी। शव की अंत्येष्टि के लिए पुलिस बल की व्यवस्था की जा रही है। गौरतलब है कि शुक्रवार रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने भाजपा नेता गुप्ता की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद क्षेत्रीय लोगों व भाजपा नेताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए जाम लगा दिया था और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़