महाराष्ट्र में पुलिस पर किया हमला, तीन लोगों को चार साल की कैद सुनाई गई

jail

महाराष्ट्र में पुलिस पर हमला करने के मामले में तीन लोगों को चार साल की कैद सुनाई गई है। कुलकर्णी ने बताया कि यह घटना कटाई-बदलापुर मार्ग पर एक होटल के पास तब हुई थी जब पुलिस की टीम ने संदिग्ध अवस्था में घूमते इन तीनों लोगों को पूछताछ के लिए रोका था।

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिला स्थित कल्याण की अदालत ने रात में गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला करने के मामले में तीन लोगों को शनिवार को चार साल कैद की सजा सुनाई। यह मामला वर्ष 2020 का है। अतिरिक्त लोक अभियोजक सचिन कुलकर्णी ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश (कल्याण) एसएस गोरवाडे ने 35 वर्षीय प्रशांत पाटिल, 38 वर्षीय जलिन्दर कुंभर और 41 वर्षीय अमोल अलसुले को दोषी ठहराते हुए प्रत्येक पर दस-दस हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।

इसे भी पढ़ें: नागपुर में गडकरी के घर के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन, पीएम मोदी की माफी की मांग

कुलकर्णी ने बताया कि यह घटना कटाई-बदलापुर मार्ग पर एक होटल के पास तब हुई थी जब पुलिस की टीम ने संदिग्ध अवस्था में घूमते इन तीनों लोगों को पूछताछ के लिए रोका था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़