मलजल उपचार संयंत्र की सफाई के दौरान दम घुटने से तीन श्रमिकों की मौत

three-workers-died-due-to-suffocation-during-cleaning-of-sewage-treatment-plant
[email protected] । May 10 2019 12:32PM

उन्होंने बताया कि उनमें से पांच को दमकल कर्मियों ने बचा लिया जबकि तीन लोगों की दम घुटने के कारण रात करीब साढ़े 12 बजे मौत हो गई। कदम ने बताया कि मृतकों की पहचान अमित पुहल (20), अमन बादल (21) और अजय बुम्बक (24) के रूप में की गई है।

ठाणे। महाराष्ट्र में यहां एक आवासीय परिसर के मलजल उपचार संयंत्र की सफाई के दौरान दम घुटने से तीन श्रमिकों की मौत हो गई।ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि कपूरवावड़ी में बृहस्पतिवार देर रात कुल आठ लोग संयंत्र की सफाई कर रहे थे, तभी वे उसमें फंस गए।

इसे भी पढ़ें: फिर से पीएम मैटेरियल बनने जा रहे नीतीश कुमार!

उन्होंने बताया कि उनमें से पांच को दमकल कर्मियों ने बचा लिया जबकि तीन लोगों की दम घुटने के कारण रात करीब साढ़े 12 बजे मौत हो गई। कदम ने बताया कि मृतकों की पहचान अमित पुहल (20), अमन बादल (21) और अजय बुम्बक (24) के रूप में की गई है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में रविवार के दिन सुबह 4 बजे से चलेगी मेट्रो

उन्होंने बताया कि बचाए गए श्रमिकों को उपचार के लिए एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कपूरवावड़ी पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़