तीन साल का रिकार्ड टूटा, ढाई लाख श्रद्धालुओं ने किये शिवलिंग के दर्शन

Three years of records broken, 2.5 lakh devotees performed Shivalinga darshan
[email protected] । Jul 31 2018 2:58PM

दक्षिण कश्मीर में अमरनाथ यात्रा में 33वें दिन तक करीब ढाई लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने हिम शिवलिंग के दर्शन किये। यह आंकड़ा पिछले तीन साल में सबसे अधिक है।

जम्मू। दक्षिण कश्मीर में अमरनाथ यात्रा में 33वें दिन तक करीब ढाई लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने हिम शिवलिंग के दर्शन किये। यह आंकड़ा पिछले तीन साल में सबसे अधिक है। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि 28 जून से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा के 33वें दिन कल 3,827 श्रद्धालुओं के हिम शिवलिंग में दर्शन किए और इनके साथ ही पवित्र गुफा पहुंचकर दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 2,62,314 पहुंच गयी है। 

उन्होंने कहा कि पिछले साल 40वें दिन 2,60,003 श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किये थे। वहीं इस साल यह आंकड़ा 33वें दिन ही इतना ऊपर पहुंच गया है। आंकड़े बताते हैं कि 2016 में 2,20,490 श्रद्धालुओं ने हिम शिवलिंग के दर्शन किये थे, जबकि 2014 में 3,72,909 :सबसे अधिक: श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किये थे। 2015 में 3,52,771 श्रद्धालुओं और 2013 में 3,53,969 श्रद्धालुओं ने दर्शन किये थे।

अधिकारियों ने बताया कि अमरनाथ यात्रा के लिए दो आधार शिविरों से आज जम्मू से 588 श्रद्धालुओं का इस साल का सबसे छोटा जत्था रवाना हुआ। उन्होंने बताया कि 19 वाहनों का काफिला कड़ी सुरक्षा के बीच श्रद्धालुओं को लेकर रवाना हुआ। अमरनाथ यात्रा गंदेरबल जिले में बालटाल और अनंतनाग जिले में पहलगाम के दो मार्गों से चल रही है। यह यात्रा 26 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन समाप्त होगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़