नववर्ष के अवसर पर पुरी के जगन्नाथ मंदिर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Puri's Jagannath temple
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

श्रद्धालु नए साल में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा का आशीर्वाद लेने के लिए हर साल 31 दिसंबर और एक जनवरी को मंदिर में लंबी-लंबी कतारों में खड़े होते हैं। पुलिस अधीक्षक कुंवर विशाल सिंह ने कहा कि लाखों श्रद्धालु मंदिर के पीठासीन देवताओं के दर्शन के लिए तटीय शहर में उमड़ रहे हैं।

ओडिशा के पुरी में नए साल के जश्न के मद्देनजर श्री जगन्नाथ मंदिर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। नए साल की पूर्व संध्या पर 12वीं सदी के इस मंदिर में भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है। पुरी के पुलिस अधीक्षक कुंवर विशाल सिंह ने कहा कि इस संबंध में एक यातायात परामर्श भी जारी किया गया है। मंदिर में नए साल के समागम को दो साल के अंतराल के बाद अनुमति दी जा रही है।

श्रद्धालु नए साल में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा का आशीर्वाद लेने के लिए हर साल 31 दिसंबर और एक जनवरी को मंदिर में लंबी-लंबी कतारों में खड़े होते हैं। पुलिस अधीक्षक कुंवर विशाल सिंह ने कहा कि लाखों श्रद्धालु मंदिर के पीठासीन देवताओं के दर्शन के लिए तटीय शहर में उमड़ रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने पीटीआई-से कहा,‘‘ मंदिर और उसके आस-पास 60 से अधिक प्लाटून के पुलिसकर्मी और 200 अधिकारी तैनात किए गए हैं। समुद्र तट के साथ निर्दिष्ट स्नान स्थलों पर सैकड़ों जीवन रक्षककर्मी भी तैनात रहेंगे। ’’ उन्होंने श्रद्धालुओं से यातायात नियमों का पालन करने और ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों का सहयोग करने का आग्रह किया। पुरी के जिलाधिकारी समर्थ वर्मा ने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए सुचारू रूप से भगवान के दर्शन सुनिश्चित करने के लिए मंदिर में सभी व्यवस्थाएं की गई हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़