अचानक दिल्ली दौरे पर तीरथ सिंह रावत, अमित शाह से की मुलाकात

Tirath Singh Rawat

राज्य में कोविड-19 के मामलों में पिछले दिनों में कमी आयी है। इससे पहले रावत ने विश्व पर्यावरण दिवस पर राजधानी दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड सदन के प्रांगण मेंरूद्राक्ष का पौधा लगाया।

नयी दिल्ली। दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को राजधानी दिल्ली पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस दौरान उन्होंने राज्य में कोविड-19 की स्थिति से शाह को अवगत कराया और आगे की रणनीति पर चर्चा की। राज्य में कोविड-19 के मामलों में पिछले दिनों में कमी आयी है। इससे पहले रावत ने विश्व पर्यावरण दिवस पर राजधानी दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड सदन के प्रांगण मेंरूद्राक्ष का पौधा लगाया। 

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में चुनाव को लेकर भाजपा जल्द ही करेगी चिंतन बैठक, खास मुद्दों पर होगी चर्चा

अधिकारियों के मुताबिक, मुख्यमंत्री रविवार को कुछ केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे और राज्य के विकास से जुड़ी परियोजनाओं पर चर्चा करेंगे। सूत्रों के मुताबिक वह भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात कर सकते हैं। मुख्यमंत्री का दिल्ली दौरा ऐसे समय हुआ है जब भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने अगले साल के शुरुआती महीनों में उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा के चुनावों की रणनीति पर चर्चा करने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक बुलाई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़