PM मोदी की यात्रा से पहले 'ममतामयी' होगा कोलकाता, TMC ने पोस्टरों से पाटने का बनाया खास प्लान

Mamata Banerjee Poster

एक तृणमूल नेता ने कहा, ‘‘ बैठक के दौरान पार्टी नेतृत्व ने समन्वयकों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि चुनावी नारे ‘बांग्ला नाइजर मेयेकी चाई’ नारे वाले ममता बनर्जी के पोस्टर, झंडे आदि शहर के चप्पे-चप्पे में लग जाएं।’’

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को यहां अपनी पार्टी के वार्ड समन्वयकों से सात मार्च को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल रैली से पूर्व शहर के चप्पे-चप्पे को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तस्वीर वाले पोस्टरों एवं पार्टी के झंडों से पाटने को कहा है। सांसद अभिषेक बनर्जी, प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी, वरिष्ठ मंत्री एवं कोलकाता नगर निगम के प्रशासक फिरहाद हकीम समेत सत्तारूढ़ दल के वरिष्ठ नेताओं ने यहां पार्टी मुख्यालय में वार्ड समन्वयकों के साथ बैठक की और उन्हें वर्तमान शासन के विकास कार्यों के बारे में लोगों को बताने को कहा। 

इसे भी पढ़ें: बंगाल में अब 'श्री राम' के सामने होंगे 'शिव', ममता 'दीदी' ने पकड़ी सॉफ्ट हिन्दुत्व की राह, पूरा खाका तैयार 

बैठक के बाद एक तृणमूल नेता ने कहा, ‘‘ बैठक के दौरान पार्टी नेतृत्व ने समन्वयकों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि चुनावी नारे ‘बांग्ला नाइजर मेयेकी चाई’ (बंगाल अपनी बेटी चाहता है) नारे वाले ममता बनर्जी के पोस्टर, झंडे आदि शहर के चप्पे-चप्पे में लग जाएं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ यह इसलिए किया जाना है ताकि प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के दौरान यह राजनीतिक संदेश पा लें कि राज्य ममता बनर्जी के साथ खड़ा है। ’’ वार्ड समन्वयक ऐसे पार्षद हैं जिनका कार्यकाल पिछले साल ही खत्म हो गया लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते कोलकाता नगर निगम का चुनाव नहीं हो पाने की वजह से वे अब भी अपने पद पर बने हुए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़