टीएमसी-वाम दल नहीं कर पाए बंगाल का विकास, भाजपा को मिलना चाहिए मौका: श्राबंती चटर्जी

Shrabanti Chatterjee
अंकित सिंह । Mar 4 2021 10:59AM

भाजपा में शामिल होने के बाद अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी ने कहा कि 34 साल तक बंगाल में लेफ्ट पार्टी ने और 10 साल तक TMC ने शासन किया। जितना विकास बंगाल में होना चाहिए था उतना विकास नहीं हुआ है। मैं चाहती हूं कि हमारे सोनार बांग्ला का विकास होना चाहिए। इसके लिए मैं चाहती हूं कि भाजपा को एक मौका

कोलकाता। जानी मानी बांग्ला फिल्म अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी सोमवार को भाजपा में शामिल हुईं थी। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने उनका भाजपा में स्वागत किया गया था। घोष ने कहा था कि हम श्राबंती चटर्जी का अपनी पार्टी में स्वागत करते हैं। विभिन्न क्षेत्रों के लोग आज भाजपा में शामिल हुए। भाजपा में शामिल होने के बाद अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी ने कहा कि 34 साल तक बंगाल में लेफ्ट पार्टी ने और 10 साल तक TMC ने शासन किया। जितना विकास बंगाल में होना चाहिए था उतना विकास नहीं हुआ है। मैं चाहती हूं कि हमारे सोनार बांग्ला का विकास होना चाहिए। इसके लिए मैं चाहती हूं कि भाजपा को एक मौका

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक बंगाल की इस अभिनेत्री ने कहा कि मझे TMC से कभी कोई ऑफर नहीं आया। हां मैं दीदी(ममता बनर्जी) का सम्मान करती हूं। दीदी के साथ मैं एक मंच पर भी रही हूं। उनके साथ प्रचार में भी गई हूं। लेकिन मुझे BJP की विचारधारा प्रभावित करती है। PM मोदी जी का विजन मुझे बहुत प्रभावित करता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़