मेघालय में TMC बनी मुख्य विपक्षी पार्टी, कांग्रेस के 17 में से 12 विधायक ममता के साथ

sangma
अंकित सिंह । Nov 25 2021 10:33AM

मेघायल में कांग्रेस पार्टी के 17 विधायक थे जिनमें से 12 ने पार्टी का दामन छोड़ दिया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक इन सभी विधायकों ने शिलांग में पीएम से ज्वाइन किया।

ममता बनर्जी भले ही दिल्ली में हैं और विपक्षी नेताओं से मुलाकात की तैयारी कर रही हैं। लेकिन उनकी पार्टी लगातार राष्ट्रीय स्तर पर खुद की पकड़ को मजबूत करने की कोशिश में है। इसकी शुरुआत पार्टी ने बंगाल के बाद त्रिपुरा और गोवा में कर दिया है। लेकिन अब पार्टी की नजर मेघालय पर भी है। यही कारण है कि मेघालय में तृणमूल कांग्रेस ने देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस को तगड़ा झटका दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा समेत पार्टी के 12 विधायक तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। इसके साथ ही मेघालय में अब तृणमूल कांग्रेस मुख्य विपक्षी पार्टी बन गई है। 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi's Newsroom। 26/11 हमलों का तगड़ा जवाब न देना क्या सरकार की कमजोरी थी ? भाजपा ने कांग्रेस को घेरा

आपको बता दें कि मेघायल में कांग्रेस पार्टी के 17 विधायक थे जिनमें से 12 ने पार्टी का दामन छोड़ दिया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक इन सभी विधायकों ने शिलांग में टीएमसी ज्वाइन किया। इससे पहले कांग्रेस से अलग होकर तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने वाले विधायकों के समूह ने विधानसभा अध्यक्ष एम लिंगदोह को विधायकों की सूची सौंपी है और उन्हें अपने निर्णय के बारे में बताया है। हालांकि पिछले कई दिनों से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि मुकुल संगमा और कांग्रेस आलाकमान के बीच सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा था। पिछले महीने ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुकुल संगमा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विन्सेंट एच पाला से मुलाकात की थी। 

इसे भी पढ़ें: मेघालय में कांग्रेस के 12 विधायकों ने दिया पार्टी को झटका, TMC कांग्रेस में होंगे शामिल

मुकुल संगमा की सबसे बड़ी नाराजगी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विन्सेंट एच पाला की नियुक्ति को लेकर थी। पाला की नियुक्ति के बाद संगमा ने साफ तौर पर कह दिया था कि पार्टी ने यह निर्णय लेने से पहले उनसे मशविरा नहीं किया था। 2023 के मेघालय चुनाव को देखते हुए कांग्रेस के लिए इससे बड़ा झटका माना जा सकता है। वहीं, तृणमूल कांग्रेस अब मजबूती से राज्य में अपनी पकड़ बना सकती हैं। इन दिनों टीएमसी के विकल्पों पर गौर करने के लिए चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की टीम भी शिलांग में है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़