नेताओं से दुर्व्यवहार के खिलाफ TMC ने बंगाल में मनाया काला दिवस

tmc-to-launch-campaign-against-black-day-in-west-bengal
[email protected] । Aug 4 2018 6:46PM

तृणमूल कांग्रेस ने असम के सिलचर हवाई अड्डे पर उसके नेताओं को हिरासत में लिए जाने और उनसे दुर्व्यवहार करने के विरोध में पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्से में ‘काला दिवस’ मनाया।

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस ने असम के सिलचर हवाई अड्डे पर उसके नेताओं को हिरासत में लिए जाने और उनसे दुर्व्यवहार करने के विरोध में पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्से में ‘काला दिवस’ मनाया। पार्टी सूत्रों ने बताया कि विरोध कल भी जारी रहेगा। 

सिलचर हवाई अड्डे पर वृहस्पतिवार को तृणमूल के आठ सदस्यीय दल के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने के विरोध में इसके मंत्री, नेता और कार्यकर्ता राज्य भर के जिलों और प्रखंडों में सड़कों पर उतरे। राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के अंतिम मसौदे के प्रकाशन के परिप्रेक्ष्य में तृणमूल की टीम असम के कछार जिले में स्थिति का आकलन करने गई थी।

टीएमसी कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लिए हुए थे और काला मुखौटा तथा बैज लगाए हुए थे। उन्होंने केंद्र और असम की भाजपा सरकारों तथा एनआरसी के खिलाफ नारे लगाए। 

आठ सदस्यीय टीएमसी प्रतिनिधिमंडल में छह सांसद, एक विधायक और पश्चिम बंगाल के मंत्री फरहाद हाकिम शामिल थे। उन्हें सिलचर हवाई अड्डे पर रोक लिया गया और एहतियातन हिरासत में ले लिया गया। वे कल महानगर लौटे।

तृणमूल प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाए थे कि महिलाओं सहित प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से हवाई अड्डे पर दुर्व्यवहार किया गया और भाजपा पर देश में ‘‘सुपर आपातकाल’’ लागू करने के आरोप लगाए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़