तमिलनाडु में चिकित्सकों ने मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया

tn-doctors-wear-helmets-join-protest-seeking-protection
[email protected] । Jun 17 2019 7:38PM

सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों ने काले बिल्ले लगा कर विरोध जताया। एक सरकारी अस्पताल की संकाय प्रमुख ने कहा कि डाक्टर संरक्षण चाहते हैं और इसे काले बिल्ले लगा कर प्रदर्शित किया गया। ये डॉक्टर पश्चिम बंगाल में आंदोलनरत चिकित्सकों का समर्थन कर रहे थे।

चेन्नई। डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर एक केंद्रीय कानून बनाए जाने की मांग को लेकर तमिलनाडु में चिकित्सकों ने सोमवार को मानव श्रृंखला बनायी और हेलमेट पहने एवं काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन किया। हड़ताल की वजह से ओपीडी सेवाएं निजी क्षेत्र के अस्पतालों में प्रभावित हुईं लेकिन सरकारी अस्पतालों में ये सेवाएं सामान्य बनी रहीं।

इसे भी पढ़ें: ममता ने डॉक्टरों को सुरक्षा का दिया भरोसा, खत्म कर सकते हैं हड़ताल

सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों ने काले बिल्ले लगा कर विरोध जताया। एक सरकारी अस्पताल की संकाय प्रमुख ने कहा कि डाक्टर संरक्षण चाहते हैं और इसे काले बिल्ले लगा कर प्रदर्शित किया गया। ये डॉक्टर पश्चिम बंगाल में आंदोलनरत चिकित्सकों का समर्थन कर रहे थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़