#TopNews देश दुनिया को प्रभावित करने वाली आज की सबसे बड़ी ख़बरें 13 Dec 2018

todays-latest-breaking-news-in-hindi-13-dec-2018
[email protected] । Dec 13 2018 7:01PM

प्रभासाक्षी की विशेष पेशकश दिनभर की बड़ी ख़बरों से सम्बंधित बुलेटिन में पेश हैं आज दिनांक 13 Dec 2018 की बड़ी ख़बरें। हमारा यह नया प्रयास आपको कैसा लगा इसके बारे में अपनी प्रतिक्रियाएं हमें अवश्य भेजें।

केंद्र की राजनीति से शिवराज का इनकार, कहा- MP में ही जिऊंगा और यहीं मर जाऊंगा

मध्य प्रदेश में चुनावी हार के बाद भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने अपने भविष्य के राजनीतिक सफर पर बड़ा बयान दिया है। शिवराज ने केंद्र की राजनीति में जाने से इनकार करते हुए कहा कि मैं मध्य प्रदेश में रहूंगा और मध्यप्रदेश में ही मर जाऊंगा। शिवराज के इस बयान से यह तो स्पष्ट हो गया कि उनकी केंद्र या दिल्ली की राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है। 

राहुल गांधी की मिली मंजूरी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे कमलनाथ

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम पर चला रहा पेंच अब समाप्त हो गया हैं। बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के नाम को मंजूरी दे दी है। इसी के साथ ही पिछले दो दिनों से चल रहा सस्पेंस अब समाप्त हो गया है। हालांकि अभी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है।

KCR ने दूसरी बार संभाली तेलंगाना के कमान, ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

तेलंगाना राष्ट्र समिति के प्रमुख के. चन्द्रशेखर राव ने बृहस्पतिवार को लगातार दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। राज्य में समयपूर्व, सात दिसंबर को हुए विधानसभा चुनाव में राव की पार्टी ने शानदार जीत हासिल की है। केसीआर के नाम से लोकप्रिय राव को राजभवन परिसर में आयोजित सादे समारोह में राज्यपाल ई. एस. एल. नरसिम्हन ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इंटरपोल ने मेहुल चोकसी के खिलाफ जारी किया रेड कॉर्नर नोटिस: CBI

इंटरपोल ने भगोड़े अरबपति मेहुल चोकसी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। चोकसी अपने भांजे नीरव मोदी के साथ पंजाब नेशनल बैंक से 13,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोपी है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। इस साल जनवरी के पहले सप्ताह में फरार होने वाले चोकसी ने एंटीगुआ की नागरिकता ले ली है। उसने तथा उसकी कंपनियों ने बैंक से 7,000 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी की है।

2001 PARLIAMENT ATTACK: PM मोदी ने शहीदों की वीरता को सलाम किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2001 में संसद पर हुए हमले में मारे गये लोगों को गुरुवार को श्रद्धांजलि दी और उनकी वीरता को सलाम करते हुए कहा कि उनकी बहादुरी लोगों को प्रेरणा देती है। हमले की 17वीं बरसी पर, मोदी ने ट्विटर पर सुरक्षा कर्मियों के साहस को याद किया। उन्होंने कहा, ‘हम उन लोगों की बहादुरी को सलाम करते हैं, जिन्होंने 2001 में इसी दिन हमारे संसद पर हुए नृशंस हमले के दौरान शहीद हो गये थे।

कांग्रेस, शिवसेना और TDP के हंगामे के बाद लोकसभा की बैठक स्थगित

राम मंदिर, राफेल विमान सौदे, आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम को लागू करने की मांग और तमिलनाडु में कावेरी डेल्टा के किसानों के मुद्दों को लेकर शिवसेना, कांग्रेस, तेलुगू देसम पार्टी (तेदेपा) और अन्नाद्रमुक के सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दो बार के स्थगन के बाद दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़