#TopNews देश दुनिया को प्रभावित करने वाली आज की सबसे बड़ी ख़बरें 22 Dec 2018

todays-latest-breaking-news-in-hindi-22-dec-2018

प्रभासाक्षी की विशेष पेशकश दिनभर की बड़ी ख़बरों से सम्बंधित बुलेटिन में पेश हैं आज दिनांक 22 Dec 2018 की बड़ी ख़बरें। हमारा यह नया प्रयास आपको कैसा लगा इसके बारे में अपनी प्रतिक्रियाएं हमें अवश्य भेजें।

अल्का लांबा ने की बगावत, केजरीवाल ने कहा विधायक पद से इस्तीफा दो

आप विधायक अलका लांबा ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को दिये गये ‘भारत रत्न’ सम्मान को वापस लेने की मांग संबंधी विधानसभा में पेश कथित प्रस्ताव का विरोध करते हुए शुक्रवार को कहा कि वह विधायक पद से इस्तीफ़ा देने जा रही हैं। उन्होंने बताया, “केजरीवाल ने मुझसे विधायक पद से इस्तीफ़ा देने को कह दिया है। इसलिए मैं पार्टी प्रमुख के आदेश का पालन करते हुए इस्तीफ़ा देने जा रही हूं।”

मोहन भागवत और अमित शाह ने राममंदिर को लेकर आगे की रणनीति बनाई

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और हिंदू संतों ने शुक्रवार को अयोध्या में विवादित राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद स्थल पर मंदिर निर्माण को लेकर आगे के रास्तों पर चर्चा की। यह जानकारी बैठक में हिस्सा लेने वाले धार्मिक नेताओं ने दी। हिंदू नेताओं ने बताया कि बैठक में शाह ने भरोसा दिया कि अयोध्या में मंदिर का निर्माण होगा।

कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, सुबह सुबह 6 आतंकी ठोंक डाले

 दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार सुबह सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में छह आतंकवादी मारे गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने आज सुबह दक्षिण कश्मीर के अवंतिपुरा इलाके के आरामपुरा गांव में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था।

राफेल मामले पर रक्षा मंत्री का सवाल, क्या सुप्रीम कोर्ट से ऊपर है कांग्रेस?

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर कांग्रेस पर हमला करते हुए शुक्रवार को कहा कि विपक्षी पार्टी का अभियान ‘झूठ’ पर आधारित था। उन्होंने सवाल किया कि क्या कांग्रेस देश को यह यकीन दिलाने का प्रयास कर रही है कि वह उच्चतम न्यायालय से ऊपर है। रक्षा मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व वाली पार्टी लड़ाकू विमान सौदे को लेकर शीर्ष न्यायालय के फैसले को भी स्वीकार नहीं करना चाहती। 

भाजपा में साइड लाइन चल रहे रूडी के आए अच्छे दिन, बने राष्ट्रीय प्रवक्ता

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को एक अहम निर्णय लिया। बता दें कि भाजपा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी को अमित शाह ने पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के तौर पर नियुक्त किया है। नियुक्ति किए जाने के बाद अब ये राष्ट्रीय टेलीवीजनों पर भाजपा का पक्ष रखेंगे। फिलहाल, संबित पात्रा, शहनवाज हुसैन, सुधांशू त्रिवेदी, जीवीएल नरसिंहा राव और नलिन कोहली आदि पार्टी का पक्ष मीडिया के समक्ष रखते थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़