तोगड़िया ने उपवास खत्म किया, कहा, फिर शुरू करेंगे ‘‘हिंदुत्व की राजनीति’’

Togadia ended fasting, said, then will start "politics of Hindutva"
[email protected] । Apr 19 2018 5:33PM

विहिप के पूर्व नेता प्रवीण तोगड़िया ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण समेत कई मांगों को लेकर तीन दिन से चल रहा अपना ‘‘अनिश्चितकालीन उपवास’’ आज खत्म कर दिया

अहमदाबाद। विहिप के पूर्व नेता प्रवीण तोगड़िया ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण समेत कई मांगों को लेकर तीन दिन से चल रहा अपना ‘‘अनिश्चितकालीन उपवास’’ आज खत्म कर दिया और कहा कि वह ‘‘ हिंदुत्ववादी राजनीति ’’ के पुनरूद्धार के लिए राष्ट्रव्यापी दौरा करेंगे। तोगड़िया (62) ने कहा कि वह डॉक्टरों की सलाह पर अपना उपवास खत्म कर रहे हैं। सर्जन से तेजतर्रार नेता बने तोगड़िया ने धर्म गुरुओं से फलों का जूस पीकर अपना उपवास तोड़ा। अखिलेश्वर दास महाराज के नेतृत्व में धार्मिक नेताओं ने उनसे उपवास खत्म करने का अनुरोध किया था। पिछले हफ्ते अपने नामित उम्मीदवार के संगठन चुनावों में हारने के बाद तोगड़िया ने विश्व हिंदू परिषद छोड़ दी थी।

राम मंदिर के निर्माण, अवैध बांग्लादेशियों को वापस भेजने, कश्मीर में हिंदुओं को फिर से बसाने और संविधान की धारा 370 को रद्द किये जाने की मांगों को लेकर उन्होंने मंगलवार से अनिश्चितकालीन उपवास शुरू कर दिया था। तोगड़िया ने संवाददाताओं से बातचीत में भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुये कहा कि वे भी अपने पूर्ववर्तियों की तरह ही बुरे साबित हुये और अपने वादे पूरे करने में नाकाम रहे। उन्होंने कहा कि वह 100 करोड़ हिंदुओं के मुद्दों और हिंदुत्ववादी राजनीति को फिर से जिंदा करने के लिये राष्ट्रव्यापी दौरा शुरू करेंगे क्योंकि भाजपा सरकार देश के सामने आ रही समस्याओं को पूरा करने में विफल रही है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़