Covid-19 India: भारत में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 41 करोड़ के पार

vaccination

आज 18 से 44 साल आयु वर्ग के22,38,900 लोगों को टीके की पहली खुराक लगायी गयी जबकि1,48,075 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी। टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरूआत के बाद से देश भर में 18 से 44 साल आयु वर्ग में कुल 12,73,70,809 लोगों को पहली खुराक और 50,58,284 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि देश में कोविड-19 निरोधक टीके की 41 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। मंत्रालय ने बताया कि शाम सात बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को देश में टीकों की 47,77,697 खुराक दी गयी। इसमें कहा गया है कि आज 18 से 44 साल आयु वर्ग के22,38,900 लोगों को टीके की पहली खुराक लगायी गयी जबकि1,48,075 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी। टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरूआत के बाद से देश भर में 18 से 44 साल आयु वर्ग में कुल 12,73,70,809 लोगों को पहली खुराक और 50,58,284 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़