Rajasthan Politics: 6 सीटों के उपचुनाव में BJP की कड़ी परीक्षा, विधायक अमृतलाल मीणा के निधन के कारण खाली हुई सलूंबर सीट

Rajasthan
ANI
अभिनय आकाश । Aug 9 2024 5:17PM

मीना के निधन से विधानसभा में रिक्त सीटों की संख्या छह हो गई है। सूत्रों ने बताया कि छह सीटों पर उपचुनाव हरियाणा विधानसभा चुनाव के साथ अक्टूबर में हो सकते हैं।

सलूंबर सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक अमृतलाल मीना की मृत्यु के बाद अब राजस्थान में छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे। लोकसभा चुनाव के बाद से राज्य में पांच सीटें खाली हैं क्योंकि आम चुनाव लड़ने वाले विधायक विजेता बन गए। हालांकि, मीना के निधन से विधानसभा में रिक्त सीटों की संख्या छह हो गई है। सूत्रों ने बताया कि छह सीटों पर उपचुनाव हरियाणा विधानसभा चुनाव के साथ अक्टूबर में हो सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: Khatu Shyam Mandir: सदियों से चली आ रही है खाटू श्याम को निशान अर्पित करने की परंपरा, जानिए वजह

इससे पहले जिन पांच सीटों पर उपचुनाव हो रहे थे

खींवसर

झुंझुनूं

दौसा

देवली-उनियारा

चौरासी

इसे भी पढ़ें: Pandeshwar Mahadev Mandir: इस सावन कर आएं राजस्थान में स्थित पांडेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन, पूरी होगी हर इच्छा

प्रभारियों के नाम की घोषणा हो चुकी

बीजेपी ने पहले ही उन पांच सीटों के लिए प्रभारियों की घोषणा कर दी है, जहां उपचुनाव होने वाले हैं। पार्टी के एक नेता ने कहा कि अब सलूंबर के लिए प्रभारी की घोषणा जल्द ही की जाएगी। 2023 के चुनाव में बीजेपी ने सलूंबर सीट 14,691 वोटों से जीती, जबकि खींवसर में बीजेपी 2,059 वोटों से हार गई. चौरासी में बीजेपी 69,166 वोटों से हार गई जबकि दौसा में बीजेपी फिर 31,204 वोटों से हार गई। झुंझुनू में बीजेपी 28,863 वोटों से हार गई, जबकि देवली-उनियारा में बीजेपी 19,175 वोटों से हार गई। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़