दिल्ली में बारिश से पारे में गिरावट, मूलचंद के पास टैंकर पलटा

[email protected] । Jun 20 2017 11:40AM

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार रात से लगातार हो रही बारिश के कारण सुबह तापमान में गिरावट दर्ज की गई और न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार रात से लगातार हो रही बारिश के कारण आज सुबह तापमान में गिरावट दर्ज की गई और न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में आर्द्रता का स्तर 93 प्रतिशत रहा। मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने कहा, 'आज सुबह साढ़े आठ बजे न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।' अधिकारी के अनुसार सोमवार शाम साढ़े पांच बजे से 26.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारी ने आज दिन में बादल छाए रहने के साथ ही गरज के साथ बौछार पड़ने का अनुमान लगाया है। उन्होंने कहा, 'अधिकतम तापमान के 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।' सोमवार को न्यूनतम एवं अधिकतम तापमान क्रमश: 27 डिग्री सेल्सियस और 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

उधर, मूलचंद अंडरपास के समीप आज तड़के तेल का एक टैंकर पलट गया जिससे दो व्यक्ति घायल हो गए और रिंग रोड बाधित हो गया जिससे इलाके में यातायात जाम हो गया। सड़क पर तेल बिखर गया जिसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी। पुलिस ने बताया कि टैंकर का चालक और हेल्पर घायल हो गये हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह से ही बारिश होने की वजह से मुख्य सड़कों पर जगह जगह पानी जमा हो गया है जिससे यातायात बाधित है। बारिश की वजह से रिंग रोड, एमजी रोड, आईएसबीटी रोड़ पर यातायात बाधित है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़