दिल्ली में फुल डे रिहर्सल के लिए 13 अगस्त को यातायात प्रतिबंध

[email protected] । Aug 12 2016 10:57AM

राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान और 13 अगस्त को फुल डे रिहर्सल के दिन लाल किले के आसपास यातायात प्रतिबंध रहेगा। करीब आधा दर्जन सड़कें बंद रहेंगी।

राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान और 13 अगस्त को फुल डे रिहर्सल के दिन लाल किले के आसपास यातायात प्रतिबंध रहेगा। करीब आधा दर्जन सड़कें बंद रहेंगी जबकि कुछ अन्य के मार्ग बदले जाएंगे। संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) गरिमा भटनागर ने बताया कि छह सड़कों- नेताजी सुभाष मार्ग, लोथियन रोड, श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक रोड, निशाद राज मार्ग और एस्प्लानादे रोड और उसके लिंक रोड दोनों दिन सुबह पांच बजे से नौ बजे तक सामान्य जनता के लिए बंद रहेंगे।

रिहर्सल पार्किंग के स्टिकर के बिना आने वालों वाहनों को तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बीएसजेड मार्ग, सुभाष मार्ग, जेएल नेहरू मार्ग और रिंग रोड (निजामुद्दीन पुल से आईएसबीटी पुल तक) से बचना होगा और वैकल्पिक रास्ते से जाना होगा। 13 अगस्त को सुबह पांच से नौ बजे तक डीटीसी और अन्य स्थानीय बसें हुमायू सेतु से भैरों रोड टी प्वाइंट तक नहीं चलेंगी, उन्हें दूसरे रास्ते से जाना होगा। लाल किला, जामा मस्जिद और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन होकर जाने वाली बसों का रास्ता बदला जाएगा या फिर उन्हें रोका जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़