महाराष्ट्र में प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत

[email protected] । Apr 26 2017 3:02PM

महाराष्ट्र में गोंदिया के पास एक छोटे प्रशिक्षण विमान के एक नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो लोगों की मौत हो गई। विमान संख्या डीए42 में सवार प्रशिक्षक और प्रशिक्षु चालक दुर्घटना में मारे गए।

मुंबई। महाराष्ट्र में गोंदिया के पास एक छोटे प्रशिक्षण विमान के एक नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो लोगों की मौत हो गई। सूत्रों ने कहा कि विमान संख्या डीए42 में सवार प्रशिक्षक और प्रशिक्षु चालक आज सुबह हुई दुर्घटना में मारे गए।

विमान से जुड़ी विशेष जानकारी की पुष्टि तत्काल नहीं की जा सकी। सूत्रों ने कहा कि यह विमान गोंदिया स्थित राष्ट्रीय उड्डयन प्रशिक्षण संस्थान के लिए प्रशिक्षण उड़ान पर गया हुआ था। सुबह लगभग नौ बजकर 40 मिनट पर इसका संपर्क मुंबई वायु यातायात नियंत्रक से टूट गया। सूत्रों ने कहा कि विमान में वरिष्ठ प्रशिक्षक राजन गुप्ता और उनकी छात्रा शिवानी थी और दुर्घटना के बाद दोनों में से कोई भी जिंदा नहीं बचा।

उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना गोंदिया से लगभग 40 किमी दूर किरोड़ी तहसील में हुई। सूत्रों ने यह भी कहा कि विमान के तीन हिस्से हो गए और वैनगंगा नदी में तेल का रिसाव स्पष्ट देखा जा सकता था। विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर विदर्भ के गोंदिया जिले के महलगांव-देवरी में बहने वाली इस नदी में गिर गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़