कर्नाटक में ट्रेन पटरी से उतरी, कोई हताहत नहीं

[email protected] । Apr 21 2017 11:24AM

औरंगाबाद-हैदराबाद यात्री ट्रेन का इंजन और तीन डिब्बे गुरुवार देर रात पटरी से उतर गए। दक्षिण मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी और बताया कि इस दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।

हैदराबाद। कर्नाटक में औरंगाबाद-हैदराबाद यात्री ट्रेन का इंजन और तीन डिब्बे गुरुवार देर रात पटरी से उतर गए। दक्षिण मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी और बताया कि इस दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। एससीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एम उमा शंकर कुमार ने बताया कि ट्रेन सिंकदराबाद मंडल में पर्ली विकाराबाद खंड में कर्नाटक के कलगापुर और भाल्की स्टेशनों के बीच देर रात करीब एक बजकर 50 मिनट पर पटरी से उतर गई।

उन्होंने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। कुमार ने बताया कि पटरी को ट्रेनों के आवागमन योग्य बनाने के लिए युद्धस्तर पर कदम उठाए गए हैं। एससीआर के महाप्रबंधक विनोद कुमार यादव हालात पर स्वयं निगरानी रख रहे हैं और संबंधित अधिकारियों के साथ घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं। यात्रियों को घटनास्थल से बाहर निकालने के प्रबंध किए गए हैं। कुमार ने एक विज्ञप्ति में बताया कि पटरी से उतरे डिब्बों को ट्रेन से अलग करने के बाद शेष ट्रेन आठ डिब्बों के साथ कलगापुर रेलवे स्टेशन की ओर रवाना हो गई। यात्रियों को कलगापुर से बीदर रेलवे स्टेशन ले जाने के लिए विशेष बसों का प्रबंध किया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रेन के यात्रियों को ले जाने के लिए बीदर हैदराबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस के समय में बदलाव किया गया है।

ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण ट्रेन संख्या 57547 हैदराबाद-पूर्णा यात्री गाड़ी को आज रद्द कर देना पड़ा जबकि 57549 हैदराबाद औरंगाबाद यात्री गाड़ी को बीदर और औरंगाबाद के बीच आंशिक रूप से रद्द किया गया है। इसके अलावा 17205 साईनगर शिरडी से काकीनाडा पोर्ट जाने वाली ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन करके इसे परभाणी, पूर्णा, नांदेड, निजामाबाद और सिंकराबाद के रास्ते भेजा गया है। ट्रेन संख्या 16593 नांदेड़-बेंगलूरू एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित करके इसे मुदखेड़, नांदेड़, निजामाबाद, सिकंदराबाद और विकाराबाद के रास्ते भेजा गया है।

ट्रेन संख्या 57548 पूर्णा- हैदराबाद पैसेंजर का मार्ग बदलकर उसे मुदखेड़, नांदेड़, निजामाबाद और सिकंदराबाद के जरिए भेजा गया है। मार्गों पर विभिन्न ट्रेनों के बारे में सूचना प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नंबर हैं: हैदराबाद- 040-23200865, पर्ली- 02446-223540, विकाराबाद- 08416- 252013, बीदर- 08482- 226329, औरंगाबाद- 02402342034 और भाल्की- 084842622209, 07899930073

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़