आदिवासी कलाकारों को दिया जाएगा पद्मश्री की तर्ज पर पुरस्कार : मुख्यमंत्री चौहान

CM shivraj singh chauhan
सुयश भट्ट । Nov 16 2021 5:15PM

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह घोषणा मंगलवार को जंबूरी मैदान में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए 650 आदिवासी कलाकारों के साथ नाश्ता करते हुए की।

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश के आदिवासी कलाकारों को पद्मश्री पुरस्कार की तर्ज पर अब यहां पुरस्कार दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें:यौन शोषण और चाइल्ड पोर्नोग्राफी रैकेट का पता लगाने के लिए CBI ने MP के शिवपुरी जिले में मारा छापा 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह घोषणा मंगलवार को जंबूरी मैदान में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए 650 आदिवासी कलाकारों के साथ नाश्ता करते हुए की।

उन्होंने कहा कि राजा संग्राम शाह के नाम पर एक पुरस्कार स्थापित किया जाएगा। चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर चयनित कलाकारों को पुरस्कार दिए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें:अपना रेडियो के विशेष कार्यक्रम का पोस्टर लोकार्पित, वरिष्ठ नागरिकों के लिए होगा सीरीज का प्रसारण 

उन्होंने आगे कहा कि जनजातीय गौरव दिवस में भाग लेने वाले सभी 650 आदिवासी कलाकारों को भी प्रत्येक को 5,000 रुपये का प्रोत्साहन दिया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़