तृणमूल कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिये चार उम्मीदवारों की घोषणा की

trinamool-congress-announces-four-candidates-for-rajya-sabha-elections
[email protected] । Mar 8 2020 6:03PM

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल की राज्यसभा की पांच सीटों के लिये इस महीने होने वाले चुनाव के लिये अर्पिता घोष, मौसम नूर, दिनेश त्रिवेदी और सुब्रत बख्शी को उम्मीदवार बनाने की रविवार को घोषणा की।

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल की राज्यसभा की पांच सीटों के लिये इस महीने होने वाले चुनाव के लिये अर्पिता घोष, मौसम नूर, दिनेश त्रिवेदी और सुब्रत बख्शी को उम्मीदवार बनाने की रविवार को घोषणा की। बनर्जी ने ट्वीट किया कि उन्हें इस बात का गर्व है कि महिला सशक्तिकरण के उनके निरंतर प्रयासों के तहत नामित किये गए तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों में आधी महिलाएं हैं। गौरतलब है कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर इस फैसले का ऐलान किया है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा पर चर्चा को लेकर लगातार चौथे दिन लोकसभा में हंगामा, जानें क्या कुछ हुआ

मौसम नूर को पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में मालदा उत्तर सीट से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, घोष बालुरघाट औरत्रिवेदी बैरकपुर सीट से चुनाव हार गए थे। बख्शी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में कोलकाता दक्षिण से जीत हासिल की थी, हालांकि उन्होंने 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था। पश्चिम बंगाल में राज्यसभा की पांच सीटों के लिये 26 मार्च को चुनाव होना है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं चले

पांचवीं सीट पर राज्य में माकपा-कांग्रेस गठबंधन की कड़ी परीक्षा होगी। पश्चिम बंगाल विधानसभा में विभिन्न दलों के संख्या बल के अनुसार तृणमूल कांग्रेस को उच्च सदन में चार सीटें मिलेंगी जबकि पांचवीं सीट माकपा-कांग्रेस या तृणमूल कांग्रेस-कांग्रेस के संयुक्त उम्मीदवार को जीत मिलेगी। इससे पहले कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों प्रदीप भट्टाचार्य और अभिषेक मनु सिंघवी के निर्वाचन के लिए टीएमसी का समर्थन लिया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़