तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में लोगों को डरा रही है: भाजपा

Trinamool Congress is scaring people in West Bengal: BJP
[email protected] । Jun 12 2018 8:48PM

तृणमूल कांग्रेस पर जंगल महल इलाके में ‘डर का माहौल पैदा करने’ का आरोप लगाते हुए भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने आज कहा कि लोग अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ दल को ‘करारा जवाब’ देंगे।

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस पर जंगल महल इलाके में ‘डर का माहौल पैदा करने’ का आरोप लगाते हुए भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने आज कहा कि लोग अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ दल को ‘करारा जवाब’ देंगे। भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस जंगलमहल के लोगों को ‘आतंकित’ करने की कोशिश कर रही है क्योंकि पंचायत चुनाव में वहां के लोगों ने ममता बनर्जी की अगुवाई वाली पार्टी के खिलाफ मतदान किया। घोष ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सत्तारूढ़ पार्टी लोगों की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में विपक्ष का नामो-निशान मिटाने की कोशिश कर रही है। 

घोष ने कहा, ‘‘हर दिन हमारे कार्यकर्ता मारे जा रहे हैं। लेकिन तृणमूल कांग्रेस सरकार के कुशासन के अंत तक हम अपनी लोकतांत्रिक लड़ाई जारी रखेंगे।’’ एक समय में माओवाद से प्रभावित रहे जंगलमहल के तीन जिलों में पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा देखने को मिली थी। घोष ने दो पार्टी कार्यकर्ताओं के परिवार के सदस्यों से कल मुलाकात की, जो हिंसा में कथित तौर पर मारे गए थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़