कोलकाता की घटना पर टिप्पणी के लिए तृणमूल कांग्रेस ने Rahul Gandhi पर निशाना साधा

Rahul Gandhi
प्रतिरूप फोटो
ANI

एक प्रशिक्षु डॉक्टर की कथित बलात्कार के बाद हत्या पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी की आलोचना करते हुए तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि उन्हें केंद्र में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों के दौरान महिला सुरक्षा के “निराशाजनक रिकॉर्ड” को ध्यान में रखना चाहिए। राहुल ने कहा कि कोलकाता की इस घटना से पूरा देश स्तब्ध है।

कोलकाता । तृणमूल कांग्रेस ने यहां एक प्रशिक्षु डॉक्टर की कथित बलात्कार के बाद हत्या पर बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें केंद्र में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों के दौरान महिला सुरक्षा के “निराशाजनक रिकॉर्ड” को ध्यान में रखना चाहिए। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज कहा कि पीड़िता को न्याय दिलाने के बजाय आरोपियों को बचाने का प्रयास अस्पताल और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाता है। 

कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके राहुल ने कहा कि कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की जघन्य घटना से पूरा देश स्तब्ध है। उन्होंने कहा कि उसके साथ हुए क्रूर और अमानवीय कृत्य के खुलासे से डॉक्टर समुदाय और महिलाओं में असुरक्षा का माहौल है। तृणमूल कांग्रेस के नेता कुणाल घोष ने आरोपों को निराधार बताया। 

घोष ने कहा, “ऐसी टिप्पणी करने से पहले उन्हें तथ्यों की जांच करनी चाहिए। उन्हें (पूर्व प्रधानमंत्री) राजीव गांधी के शासनकाल और केंद्र में (पिछली) कांग्रेस सरकारों के दौरान महिलाओं की सुरक्षा के बारे में निराशाजनक ट्रैक रिकॉर्ड को नहीं भूलना चाहिए।” महिला स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर का शव नौ अगस्त की सुबह अस्पताल के सेमिनार हॉल में मिला था। इस अपराध के सिलसिले में शनिवार को एक स्वयंसेवक को गिरफ्तार किया गया। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मंगलवार को मामले की जांच कोलकाता पुलिस से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने का आदेश दिया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़