मोदी सरकार के खिलाफ तृणमूल सांसदों का धरना प्रदर्शन जारी
चिटफंड घोटाला मामलों में तृणमूल सांसदों की गिरफ्तारी और नोटबंदी के मुद्दे पर राष्ट्रीय राजधानी में मोदी सरकार के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस के सांसदों का प्रदर्शन जारी है।
चिटफंड घोटाला मामलों में तृणमूल सांसदों की गिरफ्तारी और नोटबंदी के मुद्दे पर राष्ट्रीय राजधानी में मोदी सरकार के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस के सांसदों का प्रदर्शन जारी है। ‘‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’’ का नारा लगाते हुए लोकसभा एवं राज्यसभा से करीब 30 तृणमूल सांसदों ने साउथ एवेन्यु स्थित अपने पार्टी कार्यालय के पास आज दूसरे दिन भी धरना दिया। इन नेताओं ने सवाल किया ‘‘चिटफंड घोटाला में आखिर भाजपा नेताओं को क्यों नहीं गिरफ्तार किया गया और अन्य को क्यों गिरफ्तार किया गया है।’’
तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सौगत रॉय ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि नोटबंदी के कारण अर्थव्यवस्था के हर पहलू पर प्रतिकूल असर पड़ा है। नोटबंदी की मुहिम का विरोध कर रही तृणमूल ने कथित रोज वैली चिटफंड घोटाला मामले में पार्टी सांसदों तापस पॉल और सुदीप बंदोपाध्याय की गिरफ्तारी के बाद मोदी सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज कर दिया है। रॉय ने कहा कि नोटबंदी के खिलाफ प्रदर्शन ओडिशा, झारखंड, त्रिपुरा और असम सहित अन्य राज्यों में किए जा रहे हैं। तृणमूल के अनुसार धरना बुधवार को भी आयोजित किया जाएगा और पुलिस ने एहतियात के तौर पर इस वीआईपी इलाका में धरना स्थल जाने के मार्ग को अवरूद्ध कर दिया है।
अन्य न्यूज़