मुख्यमंत्री माणिक साहा ने किया डोर-टू-डोर कैंपेन, बोले- जनता कर रही है भाजपा का समर्थन

Manik Saha
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

मुख्यमंत्री माणिक साहा ने आगामी उपचुनाव के मद्देनज़र बरदोवाली क्षेत्र में डोर-टू-डोर कैंपेन किया। उन्होंने कहा कि हमें अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, लोग भाजपा को समर्थन दे रहे हैं और मैं उनका उम्मीदवार हूं तो वो मुझे भी समर्थन दे रहे हैं। आपको बता दें कि त्रिपुरा की चार सीटों पर 23 जून को मतदान होने वाला है।

अगरतला। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने उपचुनाव को लेकर अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इसके बाद उन्होंने डोर टू डोर कैंपेन भी किया। आपको बता दें कि राज्यसभा सदस्य माणिक साहा को पिछले महीने बिप्लब कुमार देब की जगह प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उन्हें टाउन बोरदोवाली विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है। 

इसे भी पढ़ें: नूपुर और जिंदल के खिलाफ कार्रवाई से दिल्ली भाजपा इकाई में कई लोग निराश 

जनता का मिल रहा अच्छा समर्थन

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुख्यमंत्री माणिक साहा ने आगामी उपचुनाव के मद्देनज़र बरदोवाली क्षेत्र में डोर-टू-डोर कैंपेन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, लोग भाजपा को समर्थन दे रहे हैं और मैं उनका उम्मीदवार हूं तो वो मुझे भी समर्थन दे रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव को लेकर महाराष्ट्र में हलचल हुई तेज, शिवसेना विधायकों को होटल में किया शिफ्ट 

त्रिपुरा की चार सीटों पर 23 जून को मतदान होना है और वोटों की गिनती 26 जून को होगी। जिनमें अगरतला, टाउन बारदोवाली (पश्चिम त्रिपुरा जिला), सूरमा (धलाई) और जुबराजनगर (उत्तरी त्रिपुरा) विधानसभा क्षेत्र शामिल है। इससे पहले माणिक साहा ने उपचुनाव को भाजपा के लिए अग्निपरीक्षा करार दिया था। उन्होंने उम्मीद जताई थी कि वोटर्स उन लोगों को करारा जवाब देंगे, जिनके कारण बेवक्त चुनाव कराना पड़ रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़