त्रिपुरा सरकार बैंक ऋण के जरिए किसानों को देगी 10,000 गायें: बिप्लब देब

tripura-govt-to-give-10000-cows-to-farmers-thru-bank-loans-says-biplab-kumar-deb
[email protected] । Nov 5 2018 7:23PM

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने कहा है कि रोजगार सृजित करने और राज्य में दूध की मांग पूरी करने के लिए उनकी सरकार जल्द ही बैंकों से ऋण के जरिए 5,000 किसानों को 10,000 गाय मुहैया कराने की एक परियोजना शुरू करेगी।

अगरतला। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने कहा है कि रोजगार सृजित करने और राज्य में दूध की मांग पूरी करने के लिए उनकी सरकार जल्द ही बैंकों से ऋण के जरिए 5,000 किसानों को 10,000 गाय मुहैया कराने की एक परियोजना शुरू करेगी। देब ने भाजपा की किसान शाखा ‘त्रिपुरा प्रदेश कृषक मोर्चा’ की एक बैठक में रविवार को कहा कि परियोजना के तहत किसान बैंक से मिले ऋण से गाय खरीदेंगे और ऋण का ब्याज राज्य सरकार चुकाएगी।

इसे भी पढ़ें: कॉपी-पेस्ट में भी माहिर हैं बिप्लब देब, शिवराज का बधाई संदेश कर लिया कॉपी

भाजपा की राज्य इकाई के प्रवक्ता नेबेन्दु भट्टाचार्य ने बैठक में जारी एक बयान में मुख्यमंत्री को यह कहते हुए उद्धृत किया कि गांवों की पहचान कर ली गई है और उन्हीं गांवों से लाभार्थियों का चयन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘कुछ हद तक बेरोजगारी की समस्या हल करने, दूध की मांग पूरी करने और कुपोषण दूर करने के लिए सरकार 5000 किसान परिवारों को 10,000 गायें मुहैया कराएगी।’

इसे भी पढ़ें: अब टैगोर पर टिप्पणी करके घिरे त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब

उन्होंने कहा कि सरकार दूध की खरीद और उसके विपणन की व्यवस्था भी करेगी। उन्होंने कहा इस साल दिसंबर में परियोजना शुरू की जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) जल्द ही किसानों से सीधे धान की खरीददारी करेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़