TRS का दावा, UPA नेता सहयोग के लिए कर रहे हैं संपर्क

trs-claims-upa-leaders-are-cooperating-for-cooperation

टीआरएस ने कहा (भाजपा) टीआरएस के बजाय कुछ अन्य दलों को लुभाने की कोशिश करेंगे। यह पूछने पर कि राजग के सरकार बनाने पर टीआरएस उससे संपर्क करेगी, नेता ने कहा पार्टी का रुख ऐसा ही रहेगा। मुद्दों के आधार पर उसका समर्थन और विरोध किया जाएगा।

हैदराबाद। कांग्रेस नीत संप्रग ने तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर राव को त्रिशंकु संसद बनने की सूरत में सरकार गठन के लिये अपने साथ लाने के लिये उनसे संपर्क किया है। टीआरएस के सूत्रों ने कहा कि संप्रग ने महाराष्ट्र के कद्दावर नेता और राकांपा प्रमुख शरद पवार के जरिये राव से संपर्क किया है। हालांकि इस पर राव की ओर से प्रतिक्रिया नहीं आई है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि उनकी पार्टी को लगता है कि राजग की सरकार बनेगी। 

इसे भी पढ़ें: चन्द्रशेखर राव ने बिजली उत्पादन के लिए कोयला आवंटन के तरीके में बदलाव की मांग की

उन्होंने कहा,  हमें लगता है कि यह (राजग) हो सकता है कि एग्जिट पोल की भविष्यवाणी के करीब न हो। इसमें कुछ सीटें कम हो सकती हैं, लेकिन यह सरकार बनाएगा। लोगों का मूड राजग की ओर है। हमें यह स्वीकार करना चाहिये। टीआरएस के एक और पदाधिकारी ने कहा कि अगर भाजपा नीत राजग बहुमत हासिल न भी कर पाया, तो उन्हें नहीं लगता कि भाजपा उनकी पार्टी से समर्थन मांगेगी। उन्होंने संकेत दिया कि टीआरएस की अगली सरकार में कोई भूमिका नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें: 23 मई के लिए कांग्रेस का एक्शन प्लान, भाजपा एक कदम भी चूकी तो विपक्ष बनाएगी सरकार

उन्होंने कहा,  वे (भाजपा) टीआरएस के बजाय कुछ अन्य दलों को लुभाने की कोशिश करेंगे। यह पूछने पर कि राजग के सरकार बनाने पर टीआरएस उससे संपर्क करेगी, नेता ने कहा पार्टी का रुख ऐसा ही रहेगा। मुद्दों के आधार पर उसका समर्थन और विरोध किया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़