टीआरएस ने तेलंगाना की 16 सीटें जीतने का दावा किया

trs-expressed-confidence-of-winning-16-seats
[email protected] । May 22 2019 4:35PM

टीआरएस का तेलंगाना में 17 लोकसभा सीटों में से 16 सीटें जीतने का लक्ष्य है।

हैदराबाद। लोकसभा चुनाव की मतगणना से ठीक एक दिन पहले प्रदेश के सत्तारूढ़ दल टीआरएस ने राज्य में लोकसभा की 17 सीटों में से 16 सीटें जीतने का विश्वास व्यक्त किया वहीं विपक्षी कांग्रेस तथा भाजपा ने भी अच्छी संख्या में सीटें हासिल करने का भरोसा जताया है। विधान परिषद के सदस्य टीआरएस के पल्ला राजेश्वर रेड्डी ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि हम 16 सीटें जीतेंगे। हमें इसमें जरा भी संदेह नहीं है। बहुमत (जीत का अंतर) भिन्न हो सकता है लेकिन हम 16 सीटें जीतेंगे। टीआरएस का तेलंगाना में 17 लोकसभा सीटों में से 16 सीटें जीतने का लक्ष्य है। 

इसे भी पढ़ें: विपक्षी दलों की 21 मई को होने वाली बैठक में शामिल नहीं होगी टीआरएस

विधान परिषद के सदस्य भाजपा के एन रामचंद्र राव का कहना है कि उनकी पार्टी उम्मीद से अधिक सीटें जीतेंगी। वह मलकानगिरि सीट से उम्मीदवार हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी के आंतरिक सर्वेक्षण के अनुसार पार्टी अदिलाबाद सीट जीत सकती है और उसने निजामाबाद तथा करीमनगर में अच्छा किया है। राज्य कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पोन्नम प्रभाकर ने भी उनकी पार्टी के अच्छे प्रदर्शन का विश्वास व्यक्त किया है। गौरतलब है कि कुछ एक्जिट पोल ने टीआरएस के 16 सीटें जीतने वहीं कुछ ने 13-14 सीटें जीतने का अनुमान व्यक्त किया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़