उत्तर-पूर्वी दिल्ली में फुटपाथ पर सो रहे व्यक्तियों को ट्रक ने कुचला, तीन की मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 26 2024 11:20AM
अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों को जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया जहां तीन व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दो घायलों को जीटीबी अस्पताल भेज दिया गया।
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में सोमवार तड़के एक ट्रक ने एक फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को कथित तौर पर कुचल दिया जिससे उनमें से तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार कथित घटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुई। एक अधिकारी ने बताया कि ये सभी लोग बेघर थे और फुटपाथ पर सो रहे थे। अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों को जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया जहां तीन व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दो घायलों को जीटीबी अस्पताल भेज दिया गया। अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई हैं और मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़