शाह जैसे लोगों का सच एक दिन सामने आता ही है: कांग्रेस अध्यक्ष

Truth catches up with people like Amit Shah, says Rahul Gandhi
[email protected] । Apr 20 2018 10:31AM

न्यायाधीश बीएच लोया की मौत पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा प्रमुख अमित शाह की आलोचना की

नयी दिल्ली। न्यायाधीश बीएच लोया की मौत पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा प्रमुख अमित शाह की आलोचना करते हुए कहा कि उन जैसे लोगों को बेनकाब करने का सच का अपना तरीका होता है। गौरतलब है कि न्यायाधीश लोय की मौत की स्वतंत्र जांच की मांग को लेकर शीर्ष न्यायालय में दायर की गई याचिकाओं के पीछे सत्तारूढ़ पार्टी ने राहुल का अदृश्य हाथ होने का आरोप लगाया है।

राहुल ने ट्वीट किया, ‘भारतीय बेहद समझदार होते हैं। भाजपा के लोग समेत अधिकतर भारतीय अमित शाह की सच्चाई जानते हैं। ऐसे लोगों को बेनकाब करने का सच का अपना तरीका होता है।' गौरतलब है कि शीर्ष न्यायालय ने न्यायाधीश लोया की मौत की स्वतंत्र जांच की मांग करने वाली याचिकाओं को आज खारिज कर दिया। वह सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले की सुनवाई कर रहे थे, जिसमें शाह कभी आरोपी थे और बाद में उन्हें आरोपमुक्त कर दिया गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़