UP में अराजकता, इलाहाबाद का नाम बदलना ध्यान भटकाने की कोशिश: कांग्रेस

trying-to-change-the-chaos-allahabad-s-name-in-up-congress
[email protected] । Oct 17 2018 9:49AM

उन्होंने कहा कि इससे ध्यान भटकाने के लिए भाजपा नाम बदलने की राजनीति कर रही है। इलाहाबाद का नाम बदल कर प्रयागराज किये जाने पर उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है ।

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किए जाने के फैसले पर तंज कसा और कहा कि राज्य में ‘अराजकता के माहौल’ से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा इस तरह की दिखावे की राजनीति करती है।

पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी सिर्फ दिखावे की राजनीति करती है। अब लगभग डेढ़ वर्ष हो गया उत्तर प्रदेश में उनकी सरकार बने, प्रशासन के नाम पर बिल्कुल निल बटे सन्नाटा है। अराजकता का माहौल है उत्तर प्रदेश में। कानून और व्यवस्था की परिस्थिति पूरी तरह से चरमरा गई है।’’ 

उन्होंने कहा कि इससे ध्यान भटकाने के लिए भाजपा नाम बदलने की राजनीति कर रही है। इलाहाबाद का नाम बदल कर प्रयागराज किये जाने पर उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में इस आशय का निर्णय किया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़