खुद को SP बताकर एक व्यक्ति ने की BJP विधायक से 10 लाख ठगने की कोशिश

trying-to-cheat-10-lakh-from-bjp-mla-by-calling-himself-sp
[email protected] । Jan 14 2020 4:29PM

फोन पर खुद को पुलिस अधीक्षक बताकर स्थानीय भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय से 10 लाख रुपये ठगने की कोशिश करने वाले राजस्थान के 35 वर्षीय बदमाश को मंगलवार को धर दबोचा गया। मिस्टर नटवरलाल के नाम से कुख्यात बदमाश फर्जी पहचान के बूते कई राज्यों में प्रभावशाली लोगों से ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुका है।

इंदौर। फोन पर खुद को पुलिस अधीक्षक बताकर स्थानीय भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय से 10 लाख रुपये ठगने की कोशिश करने वाले राजस्थान के 35 वर्षीय बदमाश को मंगलवार को धर दबोचा गया। मिस्टर नटवरलाल  के नाम से कुख्यात बदमाश फर्जी पहचान के बूते कई राज्यों में प्रभावशाली लोगों से ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। 

इसे भी पढ़ें: संसद में जो कहा जाना चाहिए था, नहीं कहा गया, इसलिए लोग सड़कों पर हैं

पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सूरज वर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि राजस्थान के पाली जिले से पकड़े गये बदमाश की पहचान सुरेश घांची उर्फ भेरिया (35) के रूप में हुई है। उन्होंने आरोपी से पूछताछ के हवाले से बताया कि उसने इंटरनेट से फोन नम्बर हासिल करने के बाद स्थानीय भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय को कुछ दिन पहले कॉल किया और अपना परिचय शहर के पुलिस अधीक्षक (पूर्वी क्षेत्र) मोहम्मद यूसुफ कुरैशी के रूप में दिया। 

वर्मा ने बताया कि फोन पर हुई बातचीत में खुद को पुलिस अधीक्षक बता रहे घांची ने विधायक से कहा कि उसके परिजन को 10 लाख रुपये की तुरंत आवश्यकता है और वह एक बैंक खाते में यह रकम जमा कर दें। उन्होंने बताया कि शातिर ठग ने विधायक को जिस फोन नम्बर से कॉल किया, उसे उसने ट्रूकॉलर ऐप पर  एसपी इंदौर  के नाम से पहले ही पंजीकृत कर लिया था। ठगी के कॉल के बाद संदेह होने पर विधायक की ओर से पुलिस को इस शख्स के बारे में शिकायत की गयी थी।

इसे भी पढ़ें: शाहीन बाग प्रदर्शन के चलते सड़क बंद, HC ने कहा- पुलिस कानून व्यवस्था कायम करे

वर्मा ने बताया,  महज आठवीं तक पढ़ा घांची  मिस्टर नटवरलाल  के नाम से कुख्यात है। वह किसी व्यक्ति की आवाज एक बार सुनने के बाद उसकी नकल करने में माहिर है। उसने राजस्थान के साथ ही मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात और अन्य सूबों में फर्जी पहचान के बूते राजनेताओं, सरकारी अधिकारियों, उद्योगपतियों और अमीर लोगों से ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि घांची लोगों को ठगी के जाल में फांसने के लिये खुद को फोन पर पुलिस या प्रशासन का आला अधिकारी, न्यायाधीश अथवा जन प्रतिनिधि बताता था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़