ब्राह्मण वोटों को साधने की कोशिश, योगी सरकार में मंत्री बन सकते हैं जितिन प्रसाद !

Jitin yogi
अंकित सिंह । Jun 11 2021 12:21PM

इन सबके बीच योगी मंत्रिमंडल के विस्तार की भी चर्चा है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के साथ-साथ जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद यूपी मंत्रिमंडल के विस्तार का रास्ता साफ हो गया है।

उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने है। इसको लेकर भाजपा में हलचल तेज हो गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली दौरे पर हैं और उनकी मुलाकात पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ लगातार जारी है। इन सबके बीच योगी मंत्रिमंडल के विस्तार की भी चर्चा है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के साथ-साथ जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद यूपी मंत्रिमंडल के विस्तार का रास्ता साफ हो गया है।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलों के बीच योगी आदित्यनाथ ने की पीएम मोदी से मुलाकात

सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक हाल में ही भाजपा में शामिल हुए जितिन प्रसाद को योगी मंत्रिमंडल का हिस्सा बनाया जा सकता है। ब्राह्मण वोट को साधने के लिए जितिन प्रसाद का मंत्री बनाना भाजपा के लिए फायदे का सौदा होगा। जितिन प्रसाद को कैबिनेट मंत्री बनाने के लिए उन्हें एमएलसी बनाया जा सकता है। उत्तर प्रदेश में 5 सीटों के लिए एमएलसी के चुनाव होने है। ऐसे में मंत्रीमंडल विस्तार में उन्हें शामिल करने का रास्ता खुला हुआ है। भाजपा को युवा ब्राह्मण चेहरे के रूप में जितिन प्रसाद मिले हैं। जितिन प्रसाद के जरिए भाजपा ब्राह्मणों को साधने की कोशिश करेगी।

इसे भी पढ़ें: यूपी में भाजपा ने शुरू की जातीय समीकरण को साधने की कोशिश, गठबंधन को मजबूत करने की हो रही कवायद

आपको बता दें कि लगातार योगी सरकार पर ब्राह्मण विरोधी होने का आरोप लगता रहा है। ऐसे में अगर जितिन प्रसाद कैबिनेट में शामिल होते हैं तो शायद ब्राह्मणों के नाराजगी दूर करने की कोशिश शुरू होगी। इसके अलावा एकके शर्मा भी योगी मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, उन्हें उप मुख्यमंत्री बनाया जाएगा इसको लेकर अभी भी संशय है। गौरतलब है कि योगी मंत्रिमंडल को विस्तार देने को लेकर मंथन काफी लंबे समय से चल रहा है। जितिन प्रसाद को भाजपा विधान परिषद भेज सकती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़