देश में स्वास्थ्य आपूर्ति प्रणाली को कारगर बनाने के लिए कोशिश जारी: रिजिजू

trying-to-streamline-healthcare-system-in-the-country-says-rijiju
[email protected] । Sep 26 2018 7:24PM

उन्होंने कहा कि केंद्र ने देश के 50 करोड़ लोगों के लिए दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शुरू की है और हर मरीज को सालाना पांच लाख रुपये का बीमा मुहैया कराया जाएगा।

ईटानगर। केंद्रीय मंत्री किरण रीजिजू ने बुधवार को कहा कि लोगों के घर पर निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं की आपूर्ति के लिए स्वास्थ्य आपूर्ति प्रणाली को कारगर बनाने की पुरजोर कोशिश की जा रही है। एक आधिकारिक संदेश के मुताबिक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम सियांग जिले के आलो में एक स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन करने के दौरान कहा कि प्रस्तावित स्वास्थ्य आपूर्ति प्रणाली यह सुनिश्चित करेगी कि लोगों को इलाज के अभाव का सामना ना करना पड़े।

उन्होंने कहा कि केंद्र ने देश के 50 करोड़ लोगों के लिए दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शुरू की है और हर मरीज को सालाना पांच लाख रुपये का बीमा मुहैया कराया जाएगा। जिला प्रशासन ने जिला स्वास्थ्य सोसाइटी के सहयोग से दो दिन का मेला आयोजित किया है जिसमें जिले के अलग अलग हिस्सों से हजारों मरीज जमा हुए।

संदेश के मुताबिक मेले की परिकल्पना केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने की है और यह राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत वित्तपोषित है। मेला हर साल अरुणाचल प्रदेश के दो लोकसभा क्षेत्रों में आयोजित किया जाएगा जिसमें लोगों की बीमारियों की निशुल्क जांच की जाएगी और उन्हें दवाएं दी जाएंगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़