तुकी ने शक्ति परीक्षण के लिए मांगे कम से कम दस दिन
तुकी, जिन्हें शनिवार को राज्य विधानसभा में बहुमत सिद्ध करने को कहा गया है, ने आज राज्यपाल तथागत राय से मुलाकात की और शक्ति परीक्षण के लिए कम से कम दस दिन का वक्त मांगा।
इटानगर। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री नबाम तुकी, जिन्हें शनिवार को राज्य विधानसभा में बहुमत सिद्ध करने को कहा गया है, ने आज राज्यपाल तथागत राय से मुलाकात की और शक्ति परीक्षण के लिए कम से कम दस दिन का वक्त मांगा। राज्यपाल से मुलाकात के बाद उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने कानूनी विशेषज्ञों की सलाह पर यह समय मांगा है। तुकी ने राज्यपाल की प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘मैंने सदन में अपना बहुमत सिद्ध करने के लिए कम से कम 10 दिन का समय मांगा। राज्यपाल ने कहा कि वह कानूनी विशेषज्ञों से परामर्श करेंगे, एडवोकेट जनरल की सलाह लेंगे और उसके अनुसार कार्रवाई करेंगे।’’
तुकी को उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को मुख्यमंत्री के रूप में बहाल किया। इस बीच विधानसभा अध्यक्ष नबाम रेबिया ने कहा कि उनके लिए इतने कम समय में विधानसभा का सत्र बुलाना संभव नहीं होगा। उन्होंने कहा, ''सत्र आहूत करने की एक स्थापित प्रणाली है। संसदीय मामलों के विभाग से एक पत्र आना चाहिए और हमें समन जारी करने होंगे।’’
अन्य न्यूज़