जामिया के आरसीए केन्द्र के 20 विद्यार्थियों ने उत्तीर्ण की सिविल सेवा परीक्षा

Jamia Millia Islamia
प्रतिरूप फोटो

यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए जामिया मिल्लिया इस्लामिया की कुलपति नजमा अख्तर ने उनके चयन का श्रेय उनकी कड़ी मेहनत और शिक्षकों के अलावा आरसीए के स्टाफ सदस्यों और जामिया के अन्य संकायों के बहुमूल्य योगदान को दिया।

 केन्द्रीय विश्वविद्यालय जामिया मिल्लिया इस्लामिया की आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए) में पढ़ने वाले 20 विद्यार्थियोंने सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हासिल की है।

 विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। वक्तव्य के मुताबिक चयनित विद्यार्थी इस साल जनवरी में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित मुख्य परीक्षा में शामिल हुए थे। इसके बाद वे अगस्त और सितंबर महीने में आयोजित साक्षात्कार में शामिल हुए।

 

इसे भी पढ़ें: जामिया नवंबर से पीएचडी शोधार्थियों के लिए खुल जाएगा

 

यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए जामिया मिल्लिया इस्लामिया की कुलपति नजमा अख्तर ने उनके चयन का श्रेय उनकी कड़ी मेहनत और शिक्षकों के अलावा आरसीए के स्टाफ सदस्यों और जामिया के अन्य संकायों के बहुमूल्य योगदान को दिया।

जामिया में सेंटर फॉर कोचिंग एंड करियर प्लानिंग द्वारा संचालित आरसीए को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिलाओं और अल्पसंख्यक श्रेणी के छात्रों को मुफ्त कोचिंग और आवासीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए वित्त पोषित किया जाता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़