ट्विटर की कम नहीं हो रही मुश्किलें, पॉक्सो और IT एक्ट के तहत दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR

twitter vs india
अभिनय आकाश । Jun 29 2021 9:35PM

ट्विटर के खिलाफ दूसरा मामला दर्ज हुआ। दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने दर्ज किया है मामला। एनसीपीसीआर का कहना है कि ट्विटर पर लगातार बच्चों की अश्लील साम्रगी डाली जा रही थी। इस मामले में दिल्ली पुलिस से शिकायत की गई थी। दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने मामला दर्ज किया है।

ट्विटर को एक और झटका लग गया है। गाजियाबाद के बाद अब दिल्ली पुलिस ने भी ट्विटर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग यानी एनसीपीसीआर की शिकायत पर ट्विटर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एनसीपीसीआर का कहना है कि ट्विटर पर लगातार बच्चों की अश्लील साम्रगी डाली जा रही थी। इस मामले में दिल्ली पुलिस से शिकायत की गई थी। दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने मामला दर्ज किया है। ट्विटर पर बच्चों से जुड़े अश्लील कंटेंट को नहीं रोकने का आरोप है। 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने डीजीपी को ट्विटर के खिलाफ कार्यवाही के दिए निर्देश

गौरतलब है कि इससे पहले गाजियाबाद पुलिस ने 15 जून को ट्विटर इंक, ट्विटर कम्युनिकेशन्स इंडिया, समाचार पोर्टल द वायर, पत्रकारों मुहम्मद जुबैर और राणा अय्यूब के साथ ही कांग्रेस नेताओं सलमान निजामी, मसकूर उस्मानी, शमा मोहम्मद तथा लेखिका सबा नकवी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। उन पर मारपीट का शिकार हुए बुजुर्ग व्यक्ति के वीडियो को सांप्रदायिक अशांति फैलाने के मकसद से प्रसारित करने के सिलसिले में मामला दर्ज किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़