गो तस्करी के संदेह में एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या मामले में दो गिरफ्तार

Two arrested in a murder case cow smuggling case
[email protected] । Jul 21 2018 5:24PM

राजस्थान के अलवर जिले में गो तस्करी के शक में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मुख्यमंत्री ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।

जयपुर। राजस्थान के अलवर जिले में गो तस्करी के शक में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मुख्यमंत्री ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। राज्य के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने बताया कि 28 वर्षीय युवक के साथ की गई कथित मारपीट के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और तीन अन्य लोगों की पहचान कर ली गई है।

उन्होंने बताया कि अकबर खान की हत्या के सिलसिले में आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और मारपीट के आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अलवर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में कल रात गो तस्करी के संदेह में की गई कथित हत्या की निंदा करते हुए कहा कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि अलवर जिले में गोवंश को ले जा रहे व्यक्ति के साथ की गई कथित मारपीट निंदा योग्य है और आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी।

पुलिस महानिरीक्षक :जयपुर रेंज: हेमंत प्रियदर्शी ने संवाददाताओं को बताया कि भीड द्वारा की गई मारपीट में शामिल दो आरोपियों धर्मेन्द्र यादव और परमजीत सिंह सरदार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीडित के अंतिम बयान के अनुसार उसके साथ मारपीट में पांच लोग शामिल थे।

उन्होंने कहा कि मारपीट में शामिल अन्य लोगों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा। आरोपियों ने मृतक अकबर खान और उसके दोस्त असलम के साथ उस समय मारपीट की जब वे लाडपुर गांव से खरीदी गई गायों को लेकर हरियाणा के नूह जिलें के कोलगांव लेकर जा रहे थे। उन्होंने कहा कि घटनास्थल से भाग गये मृतक के साथी असलम का बयान अभी तक दर्ज नहीं किया गया है। प्रियदर्शी ने बताया कि एक गौशाला से दो गायें बरामद की गई है और अकबर खान का पोस्टमार्टम जारी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच के अनुसार खान की मौत पिटाई से अंदुरूनी चोट के कारण हुई है। मृतक और उसके साथी असलम का पूर्व में गाय की तस्करी संबंधी कोई आपराधिक रिकार्ड है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। खान के परिजनों ने हत्या में शामिल आरोपियों पर तुरंत कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है। मृतक के पिता सुलेमान खान ने कहा कि 'हमें न्याय चाहिए, आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए'। केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि भीड़ द्वारा की गई मारपीट निंदा योग्य है। यह कोई पहली घटना नहीं है। 1984 में सिखों के साथ भीड़ द्वारा जो मारपीट की गई थी वह अब तक सबसे बडी घटना थी। अलवर जिले में ताजा मारपीट की घटना से विपक्ष को एक और मुद्दा मिल गया है। विपक्ष ने सरकार पर भीड़ द्वारा मारपीट की घटना को नियंत्रण नहीं रखने के लिये आडे़ हाथों लिया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसे बहुत आश्यर्चजनक, भयानक और दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया ​है। गहलोत ने कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय की चेतावनी और दिशा निर्देश के बावजूद अलवर में एक आदमी के साथ भीड़ ने मारपीट की।

मैं कडे शब्दों में अकबर खान की मौत की निंदा करता हूं।’’ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने भीड़ द्वारा मारपीट की घटना के लिये भाजपा सरकार को जिम्मेदार बताया है उन्होंने कहा, ‘‘अलवर में एक व्यक्ति की भीड़ द्वारा की गई मारपीट से हुई मौत की खबर से मुझे दुख हुआ है। भाजपा शासित राज्यों में संदेह पर लोगों द्वारा मारपीट कर लोगों की हत्या किया जना आम बात हो गई है।’’  पायलट ने कहा कि ससंद में कल केन्द्रीय गृह मंत्री ने भीड द्वारा मारपीट की घटनाओं को रोकने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की बताई थी। लेकिन वह बात भी खोखली दिखाई दे रही है। पुलिस ने बताया कि अकबर खान अपने एक अन्य साथी असलम के साथ दो गायों को लेकर हरियाणा स्थित अपने गांव जा रहा था, जब वह लालावंडी गांव से होकर गुजर रहा था तो कुछ अज्ञात लोगों के एक समूह ने गो तस्कर के संदेह में उनकी बुरी तरह से पिटाई कर दी। खान को रामगढ़ के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़