रिश्वत लेने के आरोप में शिवसेना पार्षद समेत दो गिरफ्तार

two-arrested-including-shiv-sena-councilor-for-taking-bribe

एसीबी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि यहां के मीरा भायंदर नगर निगम से पार्षद कमलेश भोइर (50) और एक निजी ठेकेदार गोरख ठाकुर शर्मा (48) ने एक व्यक्ति से कथित तौर पर 25,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी।

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में शिवसेना के एक पार्षद समेत दो लोगों को एक व्यक्ति से रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने व्यक्ति के घर में बिना अनुमति के निर्माण कार्य की इजाजत देने के एवज में उससे कथित तौर पर रिश्वत मांगी थी। भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एसीबी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि यहां के मीरा भायंदर नगर निगम से पार्षद कमलेश भोइर (50) और एक निजी ठेकेदार गोरख ठाकुर शर्मा (48) ने एक व्यक्ति से कथित तौर पर 25,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। 

इसे भी पढ़ें: भाजपा के लिए 280 के आंकड़े पर पहुंचना मुश्किल दिख रहा है: शिवसेना

व्यक्ति नगर निगम की अनुमति के बगैर अपने घर पर कुछ निर्माण कार्य कर रहा था। आरोपी ने कथित रूप से व्यक्ति को कहा कि अगर वह उन्हें धन नहीं देता है तो वे उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करायेंगे और उसके निर्माण को ढहा देंगे। इसके बाद व्यक्ति ने एसीबी में शिकायत दर्ज करायी थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़