मेरठ में सर्राफ की दुकान पर लूट करने पहुंचे दो बदमाशों को धर दबोचा

मेरठ में सर्राफ की दुकान पर लूट
राजीव शर्मा । Nov 15 2021 11:04AM

रविवार देर शाम भरे बाजार हथियारबंद बदमाशों ने ज्वैलरी शाप से अंगुठियों का डिब्बा लूट लिया। सराफ ने शोर मचा दिया, जिस पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। हिम्मत कर सभी ने बदमाशों को दबोच लिया और उनकी जमकर धुनाई की। उनके पास से डिब्बा और तमंचा भी बरामद हो गया। पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले आई।

मेरठ, उत्तर प्रदेश में पुलिस की ठोको निति के बाद भी बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। रविवार देर शाम भरे बाजार हथियारबंद बदमाशों ने ज्वैलरी शाप से अंगुठियों का डिब्बा लूट लिया। सराफ ने शोर मचा दिया, जिस पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। हिम्मत कर सभी ने बदमाशों को दबोच लिया और उनकी जमकर धुनाई की। उनके पास से डिब्बा और तमंचा भी बरामद हो गया। पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले आई। 

मेडिकल क्षेत्र में जेलचुंगी बाजार, किला रोड पर शास्त्रीनगर के संदीप बंसल की रूपशिखा नाम से ज्वैलरी शॉप है। रविवार शाम करीब पौने आठ बजे बाइक सवार दो युवक वहां पहुंचे। उनमें एक बदमाश शो रूम में घुसकर संदीप से सोने की अंगूठी दिखाने को कहा। संदीप ने अंगूठियों का डिब्बा निकाला तो बदमाश ने तमंचा तान दिया। लेकिन छीनाझपटी में बदमाश का तमंचा गिर गया। तब वह करीब 3 लाख की अंगूठियों से भरा डिब्बा लेकर भागने लगा। इस बीच ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला ने एक बदमाश को दबोच लिया। सड़क से गुजर रहे एक दरोगा ने बदमाशों की बाइक में अपनी बाइक से टक्कर मार कर गिरा दिया और दोनों को पकड़ लिया गया। बदमाशों की पहचान संदीप गुर्जर (फफूंडा) और जॉनी (शास्त्रीनगर) के रूप में हुई है।

व्यापारी नेता आशीष अग्रवालका का कहना है कि बाजार में पहले भी लूट की एक-दो वारदात हो चुकी हैं। पास में ही एडीजी का आफिस और आवास है, वहीं सिविल लाइन थाने की चौकी भी है। इसके बाद भी बदमाश वारदात को अंजाम दे देते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़