कोरोना के नए वेरिएंट 'ओमीक्रोन' ने बढ़ाई चिंता, कर्नाटक में सामने आए 2 मामले, स्वास्थ्य मंत्रालय ने की मास्क लगाने की अपील

Lav Agarwal

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि विश्व में अभी भी कोविड के मामलों में तेजी देखी जा रही है। पिछले एक हफ्ते में दुनिया में 70% मामले यूरोप से आए हैं। एक हफ्ते में यूरोप में 2.75 लाख कोविड मामले आए और 29,000 से अधिक मृत्यु एक हफ्ते में यूरोप में दर्ज़ की गई।

नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोरोना के नए वेरिएंट 'ओमीक्रोन' के बारे में जानकारी दी। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कर्नाटक में ओमीक्रोन के 2 मामले सामने आए। जिनमें एक की उम्र 66 साल तो दूसरे की 46 साल बताई जा रही है।

इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में लव अग्रवाल ने बताया कि विश्व में अभी भी कोविड के मामलों में तेजी देखी जा रही है। पिछले एक हफ्ते में दुनिया में 70% मामले यूरोप से आए हैं। एक हफ्ते में यूरोप में 2.75 लाख कोविड मामले आए और 29,000 से अधिक मृत्यु एक हफ्ते में यूरोप में दर्ज़ की गई।

125 करोड़ डोज लगाई गई

उन्होंने बताया कि देश में हम अब तक लोगों को 125 करोड़ से ज़्यादा कोविड वैक्सीन की डोज़ लगा चुके हैं। 84.3 फीसदी लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ और 45.92 फीसदी लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज़ लग चुके हैं। लव अग्रवाल ने बताया कि देश में दो राज्य ऐसे हैं जहां 10,000 से अधिक सक्रिय मामले हैं। वह केरल और महाराष्ट्र हैं। 44,000 सक्रिय मामले केरल और 11,000 मामले महाराष्ट्र में हैं। कोविड के 55 फीसदी मामले देश में इन्हीं दो राज्यों से आ रहे हैं।

29 देशों में 373 मामले

लव अग्रवाल ने बताया कि 29 देशों में कोरोना के नए वेरिएंट के 373 मामले सामने आए हैं। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मास्क लगाना बेहद महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही सामाजिक दूरी जैसे नियमों का पालन करें। गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय मनसुख मांडविया ने गुरुवार सुबह राज्यों संग ओमीक्रोन को लेकर वर्चुअल बैठक की थी। जिसमें उन्होंने रणनीति पर चर्चा की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़