धोखाधड़ी के मामले में दो रक्षाकर्मियों समेत पांच नामजद
फर्जी दस्तावेज जमा करवाकर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के आवासीय सेक्टरों में एक से अधिक भूखंड हासिल करने के आरोप में दो रक्षाकर्मियों समेत पांच लोगों को नामजद किया गया है।
हिसार। फर्जी दस्तावेज जमा करवाकर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचयूडीए) के आवासीय सेक्टरों में एक से अधिक भूखंड हासिल करने के आरोप में दो रक्षाकर्मियों समेत पांच लोगों को नामजद किया गया है। एचयूडीए के अनुसार, पिछले साल पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के दिशानिर्देशों पर उसने रिकॉर्डों को खंगाला था और पाया कि कई लोगों ने आरक्षित श्रेणी में एक से अधिक भूखंड लिया हुआ था।
हिसार में एचयूडीए के एस्टेट अधिकारी की शिकायत पर सोमवार को सिविल लाइंस पुलिस ने भादंसं के प्रावधानों के तहत पांच विभिन्न मामले दर्ज किए हैं। ये प्रावधान धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात, जानबूझकर लोकसेवक को झूठी जानकारी देना और आपराधिक साजिश रचने से जुड़े हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ऐसा पाया गया कि उन्होंने कोटा वाली आरक्षित श्रेणियों के तहत कथित तौर पर एक से अधिक भूखंड लिए हुए थे। जबकि उनके पास पहले से ही अपनी जमीन थी।’’
उन्होंने कहा कि नामजद किए गए लोगों में दो रक्षाकर्मी हैं। तीन अन्य लोगों में दो महिलाएं हैं। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। एचयूडीए की शिकायत पर पिछले एक साल में हिसार पुलिस ने 120 से अधिक लोगों को नामजद किया है। इनमें कई रक्षाकर्मी शामिल हैं।
अन्य न्यूज़