अधिकारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद संसदीय सौध की दो मंजिल की गईं सील: सूत्र

parliament of india

सूत्रों ने बताया कि संसदीय सौध भवन की दो मंजिल सील कर दी गई हैं। यह भवन में कार्यरत किसी अधिकारी के संक्रमित पाए जाने का दूसरा मामला है।

नयी दिल्ली। संसद में कार्यरत राज्यसभा सचिवालय का एक अधिकारी शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। संसदीय परिसर में कोविड-19 संक्रमण का यह चौथा मामला है। सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। चार में से तीन लोगों को तीन मई को संसद का कामकाज पुन: आरंभ होने के बाद संक्रमण हुआ और वे काम पर आए थे। सूत्रों ने बताया कि निदेशक स्तर का अधिकारी और उसके परिवार के सदस्य संक्रमित पाए गए हैं। अधिकारी 28 मई को काम पर आया था। सूत्रों ने बताया कि संसदीय सौध भवन की दो मंजिल सील कर दी गई हैं। यह भवन में कार्यरत किसी अधिकारी के संक्रमित पाए जाने का दूसरा मामला है। इससे पहले संपादकीय एवं अनुवाद सेवा विभाग में काम करने वाला लोकसभा सचिवालय का एक अधिकारी संक्रमित पाया गया था। 

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में मंत्री सुजीत बोस कोरोना वायरस से संक्रमित, घर में ही किया गया क्वारंटाइन 

सूत्रों ने बताया कि संसद में काम करने वाला सबसे पहले संक्रमित पाया गया व्यक्ति चतुर्थ वर्ग का कर्मचारी है और वह 23 मार्च को बजट सत्र के स्थगित होने के बाद से ही घर में था। संक्रमित पाया गया एक अन्य व्यक्ति सुरक्षा अधिकारी है। लोकसभा सचिवालय अधिकारी के संक्रमित पाए जाने के बाद प्राधिकारियों ने काम पुन: शुरू करने से पहले पूरे परिसर को संक्रमण मुक्त (सैनेटाइज) किया था और इसके बाद भी सभी एहतियाती कदम उठाए गए। किसी भी कर्मचारी को बिना जांच संसद भवन में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जा रही है और वाहनों को परिसर में प्रवेश करने से पहले संक्रमण मुक्त किया जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए कोरोना के सबसे ज्यादा 7,466 नए मामले, अबतक 4,706 लोगों की मौत 

सूत्रों ने संकेत दिया है कि संसद के सचिवालयों, अन्य शाखाओं एवं इससे लगी इमारतों में कार्य करने वाले कुछ और कर्मचारियों में भी कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं। उल्लेखनीय है कि कृषि भवन, शास्त्री भवन और नीति आयोग समेत संसद भवन के आसपास की सरकारी इमारतों को कोविड-19 संक्रमण के मामले सामने आने की वजह से एक या दो दिन के लिए सील किया गया था। इन सरकारी इमारतों में कई मंत्रालयों एवं मंत्रियों के कार्यालय हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़