J&K मुठभेड़ में हिजबुल के दो आतंकवादी ढेर, एक नागरिक की भी मौत

Two Hizbul terrorists, one civilian death even in J & K encounter
[email protected] । Apr 30 2018 5:09PM

दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिद्दीन के समीर अहमद भट उर्फ ‘समीर टाइगर’ सहित दो आतंकवादी मारे गए।

श्रीनगर। दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिद्दीन के समीर अहमद भट उर्फ ‘समीर टाइगर’ सहित दो आतंकवादी मारे गए। इस मुठभेड़ में एक नागरिक की भी मौत हो गई जबकि सेना के दो जवान घायल हो गए। सुरक्षा बलों को पुलवामा जिले के द्रबगाम में आतंकवादियों के एक घर में छुपे होने की खुफिया सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सेना के जवान, राज्य पुलिस के विशेष कार्य बल और सीआरपीएफ ने पुलवामा के द्राबगाम की घेराबंदी की। अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही सुरक्षा बल संबंधित घर तक पहुंचे, आतंकवादियों ने गोली चलानी शुरू कर दी। इस गोलीबारी में दो जवान घायल हो गए। 

उन्होंने बताया कि पथराव कर रहे प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षा बल की कार्रवाई के दौरान एक नागरिक की मौत हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारी मुठभेड़ स्थल पर जमा हो गए थे ताकि आतंकवादी वहां से फरार हो सके। अधिकारियों ने बताया कि दोपहर के करीब सुरक्षाबलों द्वारा घर पर की गई भारी गोलीबारी से वहां विस्फोट हो गया। इसके एक घंटे बाद एक आतंकवादी मारा गया, जिसकी पहचान आकीब मुश्ताक के रूप में हुई। वह स्थानीय नागरिक था, जिसका ताल्लुक पुलवामा के राजपोरा क्षेत्र से था। दोपहर दो बजकर करीब 15 मिनट पर समीर टाइगर नाम का नाम का आतंकवादी मारा गया। टाइगर पर पुलवामा में कई नेताओं और नागरिकों की हत्या करने का आरोप था। समीर टाइगर अप्रैल, 2016 से आतंकवादी गतिविधियों से जुड़ा था। 

घायल सैनिकों में से एक मेजर रैंक के अधिकारी हैं, जिनकी बांह में गोली लगी है। दोनों घायल सैनिकों को सेना के 92बेस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए। उनमें से एक की सीने में गोली लगने से मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति की पहचान शाहिद अहमद डार के रूप में हुई है। इस बात की जांच की जा रही है कि 25 वर्षीय युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़