भारी मात्रा में अवैध होलोग्राम, ढक्कन, रैपर बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार
[email protected] । Feb 15 2018 12:51PM
उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने शराब और तस्करी कर लायी गयी भारी मात्रा में अवैध होलोग्राम, ढक्कन और रैपर बरामद किया है जिसकी कीमत 20 लाख रुपये आंकी गयी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने शराब और तस्करी कर लायी गयी भारी मात्रा में अवैध होलोग्राम, ढक्कन और रैपर बरामद किया है जिसकी कीमत 20 लाख रुपये आंकी गयी है। पुलिस ने इस संबंध में कानुपर से दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। एसटीएफ प्रवक्ता ने यहां बताया कि ईकाई को पूर्वी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों में बड़ी कंपनियों के अवैध शराब के होलोग्राम, ढक्कन और रैपर की बिक्री की सूचना मिली थी।
इन सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ कानपुर की टीम ने बाबूपुरवा इलाके में घेराबंदी की और सोनी ट्रांसपोर्ट के ऊपरी भाग में बने दोनों कमरों को खुलवाकर उनकी तलाशी ली। वहां से भारी मात्रा में अवैध होलोग्राम, ढक्कन और रैपर बरामद हुए। इस संबंध में राजेश कुमार तथा सोनू उर्फ़ विपिन कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। जबकि वाहिद, शहजादे तथा विनीत गुप्ता उर्फ़ लाली फरार हो गये हैं, उनकी तलाश जारी है। इनके पास से एक गाड़ी और कुछ नकद राशि भी बरामद हुई है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़